MENU

दिनदहाड़े बाइक चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 बाइक हुई बरामद



 28/Mar/24

वाराणसी। थाना रामनगर पुलिस द्वारा शहर में हो रहे विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले गैंग के कुल 4 अभियुक्तों तथा एक बालक अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की कुल 09 अदद मोटर साइकिल (कीमती लगभग 8 लाख) को सफलता पूर्वक बरामद किया। रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले 04 शातिर चोर व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 अदद मोटर साइकिलबरामद करते हुए ढुण्ढ़राज पुलिया (हाईवे) के पास हिरासत में लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-041/2024 धारा 411/413/414/467/468/471 भा0द0वि0, पंजीकृत किया गया है। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उनि जयप्रकाश सिंह मय हमराह अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन को चेकिंग कर रहे थे कि थाना रामनगर के क्राइम टीम के सदस्य आ गए कि कुछ ही देर बाद जीवनाथपुर रोड़ की तरफ से 2 मोटर साइकिल पर 2-2 (एक बाल अपचारी) व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिए जिन्हे चेकिंग हेतु हाथ देकर रूकने का इशारा किया गया तो और तेज गति से भागने लगे जिन्हें हमराही कर्मचारीगण की मदद से ढूंढराज पुलिया के पहले ही मोटर साइकिल सवार चारों व्यक्तियों को कपड़ लिया गया। जिनके पास से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व इनकी निशानदेही पर 07 अदद अन्य चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद करते हुए एक और अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार का विवरण पूछने पर पता चला कि आजाद सोनकर पुत्र शिव सोनकर नि0 हासापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 24 वर्ष (गैंग लीडर), नितेश कुमार मौर्या उर्फ पालू पुत्र राजेश कुमार मौर्या नि0 शिवपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष, नूरे आलम उर्फ समीर पुत्र हातिम अल्ताफ अहमद नि0 गरौडी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 26 वर्ष, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र अनुज बिहारी विश्वकर्मा नि0 लोहरा गुलरहवा बस्ती थाना राबर्टगंज सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष, एक बाल अपचारी है।

पुलिस पूछताछ में बताया कि साहब हम लोगों के पास जो मोटर साइकिल है वह चोरी की है इसलिए पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे साहब हम लोग इन्ही वाहनो से घूमकर वाराणसी व मुगलसराय व अपने जनपद में घूम फिर कर मोटर साइकिल चोरी करते है तथा अपने घर व हम लोगो के गांव के बगल के ही व्यक्ति के यहाँ पर बेच दिया जाता है व 2 वाहन सोनभद्र के धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र अनुज बिहारी विश्वकर्मा नि0 लोहरा गुलरहवा बस्ती के यहां बेचते थे।  मोटर साइकिलों के बेचकर प्राप्त पैसों से अपने-अपने सानों सौकत में खर्च किया जाता है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में  जगदीश कुशवाहा, उनि जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, अनिल राजपूत, का दिनेश कुमार, सत्यदेव गौड़, आलोक गोस्वामी, हेका रविन्द्र सिंह, क्राईम टीम, का. गौरव भारती, क्राईम टीम, थाना  रामनगर कमिश्नरेट  वाराणसी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5972


सबरंग