MENU

सोशल मीडिया के माध्‍यम से असलहे का प्रदर्शन करना पड़ भारी



 08/Apr/24

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी ने आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से एवं आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये, निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.04.2024 को लंका पुलिस ने एक अभियुक्त उत्तम राजभर पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी ग्राम मदरवा सामने घाट थाना लंका वाराणसी उम्र 21 वर्ष को अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ जजेज गेस्ट हाउस के पास गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 290 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1. मु.अ.सं. 0130/2024 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना लंका, क. वाराणसी ।
2. मु.अ.सं. 0131/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि. वाराणसी ।
*पूर्व आपराधिक इतिहास*
3. मु00सं0 0269/2016 धारा 380/411/413/457 भा00वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
4. मु00सं0 0235/2017 धारा 147/323/504 भा00वि0 थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी।
5. मु00सं0 0188/2018 धारा 380/411/457 भा00वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
6. मु00सं0 0193/2018 धारा 41/411/413/414 भा00वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. मु00सं0 0194/2018 धारा 380/411/457 भा00वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
8. मु00सं0 0436/2018 धारा 3(1) 0प्र0 गैंगस्टर एक्ट, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

को समय 23.50 बजे जजेज गेस्ट हाउस के पास, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*विवरण बरामदगी*
1. एक अदद अवैध देशी तमंचा 0.12 बोर व 01 चक्र जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद ।
2. नाजायज गांजा वजन 2 किलो 290 ग्राम बरामद ।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त से बरामद शुदा अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब इस झोले में गांजा है जिसे मै ले जाकर बाद में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इसे बेचता हूँ तथा इससे मिलने वाले पैसों से अपना गुजर बसर करता हूँ। जामा तलाशी से बरामद अवैध तमन्चा एवं कारतूस के सम्बन्ध में बताया कि साहब कि साहब ये तमन्चा मैने अपने शौक के लिए रखा है जिसको दिखाकर मैं लोगों में अपनी धाक जमाता हूँ और इससे मेरा काम आसानी से हो जाता है।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. .नि. अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. .नि. विवेक सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का. विजय भारत मौर्य, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 कमलेश राजभर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5564


सबरंग