MENU

सनबीम शिक्षण समूह के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोहप्रोत्साहन-2024’ में 250 छात्र-छात्राएँ हुईं पुरस्कृत : डॉ. दीपक मधोक, चेयरमैन



 14/Apr/24

वाराणसी सहित समस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक रूप से शिक्षा एवं ज्ञान के प्रकाश का प्रसार करने वाले सनबीम शिक्षण समूह ने सनबीम की सभी शाखाओं के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के वार्षिक पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह प्रोत्साहन-2024’ सनबीम वरुणा में आयोजित किया। इस समारोह में सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरा नगर, सनबीम लहरतारा, सनबीम सारनाथ, सनबीम सनसिटी, सनबीम वरुणा, सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर एवं सनबीम वीमेन्स कॉलेज, वरुणा तथा सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री शिखर मल्होत्रा, चेयरमैन शिव नाडर स्कूल, कुलाधिपति, शिव नाडर इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स एवं सी.ई.ओ. एच.सी.एल. हेल्थकेयर, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, श्री आशीष राय, सी.ओ.ओ., सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री आदित्य चौधरी, डीन, एकेडेमिक्स एण्ड क्रिएटिविटी, श्री संदीप मुखर्जी सी.ओ.ओ., सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री पॉल पी.वी. अतिरिक्त निदेशक, क्यू.सी.आर. एण्ड डी., सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं डॉ. अनुपमा मिश्रा, प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल वरुणा के द्वारा द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम के सुअवसर पर सनबीम वरुणा के सौमेन्द्र, रिद्धिमा, आहान एवं काशी इत्यादि छात्र-छात्राओं ने सुरप्रवाहआरकेस्ट्रा के द्वारा मनमोहक गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की तथा सनबीम स्कूल सारनाथ के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अभिनय के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी एवं सनबीम इन्टरनेशनल वरुणा के छात्र-छात्राओं द्वारा सक्सेस ऑफ सेलिब्रेशन की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को आनन्दित एवं भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्रों को सफलता का मूलमंत्र दिया तथा उन्हें बधाईयाँ देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि नयी पीढ़ी सफलता के नये आयाम अवश्य स्थापित करेंगी जो दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत होगें।
मुख्य अतिथि शिखर मल्होत्रा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं छात्रों को बधाईयाँ भी दी तथा उन्हें शिक्षकों को सम्मान देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ जीवन में नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों का पालन करने के लिए कहा जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सकेगा।
सनबीम शिक्षण समूह के विभिन्न शाखाओं के पुरस्कृत छात्र/छात्राएँ निम्नवत् हैं-
सनबीम अन्नपूर्णाः
छात्रवृत्ति विजेता- सुनिष्ठा रॉय, अक्षय प्रताप सिंह
आलराउण्डर वर्ग- सम्मान लेखमणि, आराध्या विनायक, शौर्य सिंह
कलर्स- रिद्धिमा झुनझुनवाला, दिक्षा मिश्रा, आराध्या केशरी
सनबीम भगवानपुरः
छात्रवृत्ति विजेता - वेदार्थ सिंह, अरिहन्त, अच्युत पाठक, गौरी सिंह, पुष्पिता जैन, उत्प्लाक्षी मिश्रा
आलराउण्डर वर्ग - सुभेच्छा हलधर, पाखी विश्वम्भरी, परेशी मिधा, राज लक्ष्मी, विवेक पटेल
कलर्स - नियति विक्रम सिंह, गोविन्द केशरी, शौर्य श्रीवास्तव
सुपरलुमिनरी वर्ग - अरिहन्त, शिवांश सिंह, अनुश्री सिंह, सान्विका उपाध्याय, प्रचेत मैथी, कोपल मिश्रा, एंजल पॉल, दीक्षा चौहान, वत्सल पाण्डेय, अच्युत पाठक, राघवेन्द्र विजय राय, त्वरि श्रीवास्तव, आराध्या कौशल, हर्षिता पाण्डेय, आदित्य राज सिंह, उत्कर्ष कुमार यादव, आशुतोष सिंह

सनबीम इन्दिरानगरः
छात्रवृत्ति विजेता - यशस्वी अपरा, उमंग यादव
आलराउण्डर वर्ग - आराध्या पाण्डेय, सृजन पराशर, वैष्णवी पाण्डेय
कलर्स - शिवम मौर्या, कुमार वैभव, उज्जैषा राय
सुपरलुमिनरी वर्ग - वैष्णवी पाण्डेय
सनबीम लहरताराः
छात्रवृत्ति विजेता - क्षितिज आर्यन, मरियम जूना, देवांश गुप्ता, रित्विक जायसवाल, सरस्वती केशरी
आलराउण्डर वर्ग - आरुष, निदा तारिक, आरव आर्यन, ऐशल त्रिपाठी
कलर्स - वैष्णवी प्रकाश, आदित्य जायसवाल, शुभन
सुपरलुमिनरी वर्ग - आरव आर्यन, कियारा लाढा, अक्षत सिंह, क्षितिज आर्यन, शुभन सिंह, दीपांश गुप्ता, दिव्यांशु श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, अक्षिता श्रीवास्तव, अंशुमान शुक्ला, दीक्षा कुमारी, शौर्य देहरिया, लोकेश कुमार सिंह, मरियम जूना, सौम्या गुप्ता
किंग कंस्टेनटाइन मेडल- तनिष्का लोढ
सनबीम सारनाथः
छात्रवृत्ति विजेता - ईशान सिंह, तेजस सिंह, इशजोत सिंह
आलराउण्डर वर्ग - आरव सिंह, श्रिया सिंह, अनुज यादव, सात्विक मिश्रा
कलर्स - शाश्वत रमन शर्मा, सुहानी सिंह, अंशिका सिंह
सनबीम सनसिटीः
छात्रवृत्ति विजेता - वंशिका वर्मा, अर्चित तिवारी, वशित्व प्रताप सिंह, प्राची मिश्रा, अनुश्री, यश कुमार गुप्ता
आलराउण्डर वर्ग - अथर्व सोनी, वंशिका श्रीवास्तव, प्रत्याशा सिंह, आयुष्मान त्रिपाठी, राधिका कनोडिया
कलर्स - शिवम कुमार, अनन्या बोस, आलोकिता सिंह
किंग कंस्टेनटाइन मेडल- नितीश कुमार
सनबीम वरुणाः
छात्रवृत्ति विजेता - दिव्यांश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, दक्षेश प्रताप सिंह, सिद्धार्थ संजय श्रीवास्तव, केशव केजरीवाल, अनन्या अग्रवाल
आलराउण्डर वर्ग - चाणक्य राय, अद्वय ईशान सिंह, रुद्रांश प्रताप सिंह, आरव सिंह, साक्षी भारद्वाज
कलर्स - रुद्र प्रताप सिंह, ऋतुराज, शौर्य श्रेय
सुपरलुमिनरी वर्ग - प्रांशु रोशन, शुभांग कपूर, आयुषी सिंह, दिव्यांश सिंह, रुद्रांश प्रताप सिंह, त्रिषा सिंह, शुभी त्रिपाठी, रुद्र प्रताप सिंह, अदिति जायसवाल, स्वरित राज, जयन्ती सिंह
सनबीम इन्टरनेशनल वरुणाः
छात्रवृत्ति विजेता - अर्पित वर्मा, अदित्री सिंह, आर्यन गुप्ता, अथर्व दूबे, अंकुर ए. मिश्रा, वागेश कृष्णार्थ
आलराउण्डर वर्ग - प्रिशा, अंकुर ए. मिश्रा, शिवांगी यादव
कलर्स - अमृत राज सिंह, नित्यांत शर्मा, रुद्रांश मिश्रा
सुपरलुमिनरी वर्ग - सूर्यांक सिंह
सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुरः
कलर्स - आयुषि सिंह, शुभांगी सिंह, निष्ठा शुक्ला
बेस्ट इन एकेडमिक्स - जाह्नवी सिंह, खुशी गुप्ता, अनन्या सिंह, आयुषी सिंह
सनबीम वीमेन्स कालेज, वरुणाः
कलर्स - आस्था, सुरभि उपाध्याय, हिमांशी श्रीवास्तव
बेस्ट इन एकेडमिक्स - शगुन सिंह, एकता कुमारी पोद्दार, वैष्णवी जायसवाल
सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ाः
आलराउण्डर वर्ग - अभय वर्मा, शुभम पटेल, सिमरन गुप्ता, रैना
कार्यक्रम में सहायक निदेशिका सुश्री प्रतिमा गुप्ता तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भी इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें भविष्य में गहन अध्ययन के साथ अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में रुचि लेने की प्रेरणा दी साथ ही उन्हें अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बनने की भी सीख दी ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3257


सबरंग