MENU

एपेक्स के हेमेटोलॉजी विभाग द्वारा हीमोफीलिया पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन



 17/Apr/24

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के हेमेटोलॉजी विभाग द्वारा फिज़िकल मेडिसन एंड रीहैबलिटेशन यूनिट के सहयोग से एपेक्स नर्सिंग, फिजियोंथेरेपी एवं पैरामेडिकल के छात्रों एवं फैकल्टी के लिए विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस के सिंह, हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ओपी पांडे सचिव वाराणसी हीमोफीलिया सोसाइटी एवं सीईओ संदीप पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सेमीनार का शुभारंभ किया। सेमीनार संचालक नर्सिंग प्रो. आइवन प्रकाश ने इस वर्ष की थीम सभी रक्तस्रावों विकारों को पहचानना सभी की पहुँच पर प्रकाश डाला। 
एपेक्स के हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या ने इंटेरएक्टिव सत्र के माध्यम से हीमोफीलिया के लक्षणों जैसे शरीर में लाल-नीले चकत्ते, कटने पर खून न रुकना, जोड़ों या मांसपेशियों में आंतरिक रक्तस्राव एवं अत्याधिक सूजन एवं दर्द आदि को समझाते हुए इसके चिकित्सीय उपचार एवं बचाव, डॉ पुनीत जायसवाल ने व्यायामों द्वारा फिज़िकल प्रबंधन, सहायक प्रो. मानाश्री ने नर्सिंग प्रबंधन एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर हीमोफीलिया सोसाइटी के इस बीमारी से ग्रस्त 7 वर्ष से 48 वर्ष के 20 मरीजों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मरीजों ने अपने जीवन यापन एवं उपचार के अनुभव को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5021


सबरंग