MENU

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का आया रिजल्ट, इंटर में 82 व हाईस्कूल में 89 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी



 20/Apr/24

UP Board Results 2024 : आज यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी हो चुका है। 55 लाख से अधिक छात्रों का भविष्‍य और उनके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम अब आ चुका है। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजा जारी किया। उन्‍होंने बताया इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था। निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी है। वहीं दूसरे स्थान पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

यूपी बोर्ड 12वीं में शुभम वर्मा 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्‍थान पर सीतापुर के विशु चौधरी 97.60%, वहीं तीसरे स्‍थान पर बागपत काजल सिंह 97.60%,अमरोहा रहीं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4342


सबरंग