MENU

मतदान जागरूकता के लिये जिले में आठ स्थानों से निकाली गई स्कूटी रैली



 22/Apr/24

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में स्कूटी रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने यूपी कालेज गेट से स्कूटी रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कि अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रैली में लोग मतदान का महापर्व, आओ वोट करेंका स्टीकर लगाए को चल रहे थे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी आगामी 1 जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने हेतु लोगों से अपील की।

बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बीएचयू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक, कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2463


सबरंग