MENU

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनारस के दो दिवसीय दौरे पर, 24 अप्रेल को करेंगे केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ



 23/Apr/24

देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में 7 वें अंतिम चरण में चुनाव होना है, यहाँ 1 जून को यहां पर वोट डाले जाएंगे। हालांकि अभी से ही काशी क्षेत्र की सीटों को लेकर BJP पदाधिकारीयों की तरफ से मंथन जारी है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल, दिन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री 24 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुँचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात अमित शाह का काफिला मोटर साइकिल के जुलूस के साथ महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान पहुंचेगा, जहाँ गृहमंत्री अमित शाह सायंकाल 5.30 बजे वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा साथ ही पार्टी के चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। खबर यह भी है कि गृहमंत्री अमित शाह काशी में ही रात्रि प्रवास करेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3397


सबरंग