MENU

Aakash के पुन्यश्लोक ने JEE (MAIN) 2024 में ऑल इंडिया रैंक 578 हासिल कर बने वाराणसी सिटी टॉपर



 26/Apr/24

वाराणसी। जेईई मेन्स परीक्षा 2024 के फेज-2 में आकाश वाराणसी सेन्टर के छात्रों ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। संस्था के पुन्यश्लोक ने AIR रैंक 578 एवं 99.97 परसेन्टाइल, सत्यकाम मिश्रा AIR रैंक 1835 एवं 99.89 परसेन्टाइल, अरिन्दम मुखर्जी AIR रैंक 2101 एवं 99.87 परसेन्टाइल, दर्शन जैन AIR रैंक 3617 एवं 99.78 परसेन्टाइल, आयुष्मान सिंह AIR रैंक 3867 एवं 99.76 परसेन्टाइल, कृतिक राज AIR रैंक 8993 एवं 99.44 परसेन्टाइल अर्जित करते हुए वाराणसी के टॉपर्स में अपनी जगह स्थापित की। संस्था के निदेशक विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि संस्था के 10 से अधिक छात्रों ने 99 परसेन्टाइल, 20 से अधिक छात्रों ने 98 परसेन्टाइल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगभग 35 प्रतिशत छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से ज्यादा अंक अर्जित करते हुए आनुपातिक रूप से शहर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

निदेशक द्वय ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए इसका श्रेय संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टेस्ट एवं अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया एवं भविष्य में और अच्छे परिणाम की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9265


सबरंग