MENU

फुटबॉल विजेता टीम को डॉ एस.के पाठक ने किया पुरस्कृत



 21/Jan/20

ब्रेथ ईजी टी.बी चेस्ट एलर्जी केयर अस्पताल पूर्वांचल का एकमात्र चेस्ट केयर अस्पताल हैं, जिसे उसके अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण, इलाज एवं समाज में जागरूकता लाने के लिए खुद भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ. एस.के पाठक को अपने वाराणसी प्रवास के दौरान सराहा हैं I

ब्रेथ ईजी चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ अन्य कई चीजों में भी लोगो को जागरूक कराने का काम करता रहा हैं I साहित्य स्पॉटिंग क्लब तत्वाधान से एक सिक्स ए साइड फुटबॉल मैच का आयोजन रामनगर क्षेत्र में किया गया, जिसका समापन दिनांक 19 जनवरी 2020 (दिन रविवार) को साहित्य नाका स्पोर्टिंग क्लब के खेल ग्राउंड पर संपन्न हुआ I पहला मैच महिला फुटबॉल टीम शिवपुर स्पोर्टिंग क्लब वर्सेस बेचू स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमे विजेता शिवपुर की विष्णु रही I वहीं पुरुषों का फुटबॉल, फाइनल में विकास समिति क्लब वर्सेस न्यायिक फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें विजेता न्यायिक फुटबॉल अकैडमी रही I इस कार्यक्रम के विजेता टीम को डॉ एस.के पाठक द्वारा शील्ड व पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमे क्षेत्र के सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी, जिसमे मोनू भाई, लवकुश चौरसिया, सलीम भाई, नसीब भाई, शकील अहमद, योगेंद्र कुमार, विनोद, मनोज यादव, सत्यनारायण मौर्य एवं साबुद्दीन भाई शामिल थे I कार्यक्रम के दौरान डॉ. एस.के पाठक ने लोगो को बताया किब्रेथ ईजी द्वारा रामनगर क्षेत्र में जल्द ही एक अस्पताल खोला जायेगा, जिसमे एक ही छत के नीचे चिकित्सकीय परामर्श, इलाज व भर्ती की सुविधा अत्याधुनिक पद्धति द्वारा की जाएगी I”


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8749


सबरंग