MENU

जैपुरिया बाबतपुर में नये सत्र के कक्षा मॉनीटरों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न



 17/May/24

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के नये सत्र 2024-25 हेतु चयनित क्लॉस मॉनीटर का पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी कक्षा प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उनके कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व उपस्थित अभिभावकों ने दीप प्रज्जवलन कर के किया। इस अवसर पर कक्षा प्रतिनिधि छात्रा श्रृष्टि वत्सल ने जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज का इंटरव्यू लिया और उनके नेतृत्व व जिम्मेदारी पर प्रश्न भी पूछे।

चयनित छात्र – छात्राओं में आदित्य सिंह, राशि सिंह, आरुषि सिंह, ने प्रमुख रुप से अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन शौर्य ओझा, आकांक्षा सिंह, आयुष्मान शॉ, श्रृष्टि वत्सल ने किया।

इस अवसर पर सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के जाजोदिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, उप प्रधानाचार्या शालिनी मेहरोत्रा, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9736


सबरंग