MENU

बाहुबली भूपेंद्र सिंह मुन्ना भाजपा में हुए शामिल, सीएम और पीएम से हुए थे प्रभावित



 25/May/24

आजमगढ़ के ठेकमा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख बसपा के पूर्व प्रत्याशी बाहुबली भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने गुरुवार को अपने आवास भगवतीपुर में भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा के मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय, ठेकमा मंडल अध्यक्ष उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि देश के सशस्त्र प्रधानमंत्री माननीय मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी के द्वारा जन सहयोग के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्य ग्रहण की। मंडल अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना को पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हो गई है। भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जीत तय है, मुन्ना सिंह को भाजपा में शामिल होने से सपा प्रत्याशी की राह कठिन हो गई है।

इस मौके पर विधानसभा संयोजक प्रमोद राय, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष जयशंकर सिंह, विश्व हिंदू परिषद पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल राय, दीपक राय, विपुल सिंह, अंजना सिंह, रविकांत राय, बालमुकुंद तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल सूर्यभान राय, जिला मीडिया प्रभारी विशाल राय, दीपक राय, अप्पू यादव, महाप्रधान संध्या सिंह, बीजेपी ठेकमा ब्लॉक प्रमुख दुर्गावती देवी समेत अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4410


सबरंग