MENU

जैपुरिया बाबतपुर ने लहराया राष्ट्रीय परचम



 05/Jun/24

 

जैपुरिया समूह का वार्षिक  बोर्ड परीक्षा पुरस्कार समारोह सिद्धि 2024 लखनऊ में सम्पन्न

  ज्ञान की खोज अनन्त है और संभावनाएं भी : डा.सर्वेंद्र

50 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया

वाराणसी के बाबतपुर कैम्पस को मिली शीर्ष स्थान की रोलिंग ट्राफी

सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल समूह द्वारा आयोजित वार्षिक बोर्ड परीक्षा पुरस्कार समारोह सिद्धि 2024 में सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 50 से अधिक विद्यालयों के शीर्ष छात्र–छात्राओं को लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर व जैपुरिया समूह के निदेशक कनक गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर वाराणसी क्षेत्र के जैपुरिया बाबतपुर व पड़ाव कैम्पस के सभी टापर्स को कनक गुप्ता ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कक्षा 12वी की परीक्षा में पूरे समूह में शीर्ष स्थान प्राप्त करने और उल्लेखनीय विशिष्ट प्रदर्शन हेतु जैपुरिया बाबतपुर को शीर्ष रोलिंग ट्राफी प्रदान की गई जिसे स्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह एवं उपस्थित छात्र – छात्राओं ने प्राप्त किया। लखनऊ के गोयल कैम्पस को कक्षा 10वीं के लिए ट्राफी दी गई। जैपुरिया बाबतपुर के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र–छात्राओं के कठोर परिश्रम का परिणाम है जो कि नि: संदेह विजेताओं को, और आगे आने वाली पीढ़ीयों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्य अतिथि डॉ. सर्वेंद्र बहादुर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप आजीवन सीखते रहे क्योंकि ज्ञान की खोज कभी खत्म नही होती है। शिक्षा एक निरंतर चलने वाली यात्रा है। इस प्रकार की उपलब्धियां और सम्मान आपके अंदर एक जुनून पैदा करते हैं जो पूरे करियर में आपका मार्गदर्शन करेगा।

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल समूह के निदेशक कनक गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक बच्चा एक विजेता और उपलब्धि हासिल करने की योग्यता रखता है। हम सभी माता–पिता के आभारी है क्योंकि वो शिक्षण–सीखने की प्रक्रिया में उनके सच्चे भागीदार है।

सम्मानित हुए छात्र–छात्राओं में दर्शिका गुप्ता, तेजस्वी कुमारी, अदिती परिहार, भूमिका अग्रवाल, कार्तिकेय दूबे, आयुष टिबरेवाल व अन्य प्रमुख रहे।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के.जाजोदिया, राधिका बजाज, बाबतपुर की प्रधानाचार्या सुधा सिंह, उप प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा, जैपुरिया पड़ाव के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

 

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7842


सबरंग