MENU

नगर पालिका अध्यक्ष के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर सभासदों द्वारा तहसीलदार को पत्रक सौंपकर टेंडर निरस्त करने की मांग



 22/Jun/24

गाजीपुर, जमानियां, नगर पालिका अध्यक्ष के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर सभासदों ने शनिवार को तहसीलदार देवेंद्र यादव को पत्रक सौंप कर टेंडर निरस्त करने की मांग की। नपा सभासदों ने नपा अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुये कहा कि अध्यक्ष द्वारा सभासदों को गुमराह करते हुए बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही नवीन कार्य हेतु प्रस्ताव बनवाया गया और मनमाने तरिके से टेंडर निकाला गया है। आनन फानन में निकले गये टेंडर में भी कई त्रुटिया है। ई टेंडेंरिग में  न्यूनतम 21 दिन का समय दिया जाना अनिवार्य है। जबकि निकाले गये टेण्डर में मात्र 11 दिन में ही समय दिया गया है। नगर के विभिन्न वार्डो में हैंडपंप, स्ट्रीट लाईट, सड़क आदि खराब होने से जनता परेशान है। जबकि नपा अध्यक्ष इन सब मुद्दों पर बोर्ड की बैठक करना उचित नहीं समझ रहे है।नियम विरुद्ध निकाले गये टेंडर की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए टेंडर निरस्त या निस्तारण न होने तक टेंडर न खोला जाय।  जिस पर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने समस्या का निस्तारण का भरोसा दिया। उक्त मौके पर सभासद सचिन वर्मा, राहुल वर्मा, प्रमोद यादव, अंजनी कुमार गुप्ता, मनीष सिंह यादव, राज चौधरी, रोहित शर्मा, करीम आदि सभासदगण मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8128


सबरंग