MENU

20 बीघा की अवैध प्‍लाटिंग पर चला वीडीए का बुल्‍डोजर



 11/Jul/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी। यह कार्यवाही वार्ड-नगवाँ थाना-रोहनिया , बच्छाव, औढ़े, सोमनाथ सोसाइटी के अन्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अज्ञात द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध की गई। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध आज 11 जुलाई 2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयीl


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7534


सबरंग