MENU

कोरोना वायरस जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या है : डॉ.एस.के. पाठक



 06/Mar/20

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर अब दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। COVID -19 का यह संक्रमण अब पूरी दुनिया में फैल चुका है।चीन के बाद ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत कई देशों को अपनी चपेट में लेने के बाद अब इसने भारत में भी दस्तक दी है।

ऐसे में इस संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर हॉस्पिटलअस्सी, वाराणसी के निदेशक एवं वरिष्ट चिकित्सक डॉ. एस.के पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है I” डॉ पाठक ने बताया –“इस जानलेवा वायरस से अब तक 3100 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं, जबकि 90 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं, यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए I

डॉ. पाठक ने इस वायरस से सतर्क रहने के लिए कुछ सुझाव दिए जिसमे हाथों को साबुन से धोना, अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल करना, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह पर रूमाल रखना आदि हैं I डॉ. पाठक ने ये भी बताया –“जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखे, अंडे और मांस के सेवन से बचें और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9666


सबरंग