MENU

सनबीम स्कूल भगवानपुर 'वाराणसी चैप्टर' के अंतर्गत इंटैक हेरिटेज क्विज में सनबीम भगवानपुर बना विजेता



 10/Aug/24

वाराणसी 9 अगस्त 2024 को सनबीम स्कूल भगवानपुर में वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में इटैक हेरिटेज क्विज प्रयोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काशी के 20 विद्यालय के छात्रों ने सहर्ष भाग लिए और अपने भारतीय सभ्यता संस्कृति की ज्ञान धारा का सकुशल परिचय दिया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कपूर आमंत्रित थे जो इटैक वाराणसी चैप्टर के संयोजक है। 
ज्ञान बर्धक प्रतियोता के क्विज मास्टर निर्मल जोशी थे। बता दें कि प्रतियोगिता के कड़े मुकाबला का सामना करते हुए सनबीम स्कूल भगवानपुर के मास्टर हर्षित गुप्ता व तेजस्व कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किय।  दूसरे स्थान पर सनबीम लहरतारा के छात्रों ने अपने ज्ञानात्मकता का परिचय दिये।  तीसरे स्थान पर आर्यन इंटरनेशनल के स्कूल के छात्र थे। 
कार्यक्रम में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता उपस्थित रहीं । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।  कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सनबीम शिक्षण समूह के  मानद निदेशक हर्ष मधोक ने सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र छात्राओं के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6345


सबरंग