MENU

झारखंड के व्यक्ति को करोड़ रूपये की रंगदारी के लिए वाराणसी बुलाकर हुई पिटाई पर FIR



 11/Aug/24

वाराणसी। मारपीट व रंगदारी के मामले में करेली पुलिस स्टेशन सकलडीहा, चन्दौली के धीरज सिंह, श्रेया सिंह, मलिक अंसारी सहित साई नर्सिंग होम हास्पिटल के डॉ. आरके पटेल सहित 10 व्यक्तियों के खिलाफ़ थाना चितईपुर में बृहस्पतिवार 8 अगस्त को FIR दर्ज किया गया है। खबर है कि ग्राम घाटा गगेया झारखण्ड निवासी वादी प्रयाग प्रजापति ने 8 अगस्त 2024 को चितईपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप है कि वह गिट्टी-मोरंग का व्यवसाय करता है। उसको डी0के0 पाण्डेय नाम के व्यक्ति ने उसके कर्मचारी अनवर खान को वाराणसी बुलाया और बोला कि मुझे भी ट्रेडिंग का व्यवसाय बड़े स्तर पर करना है आप वाराणसी आ जाइए। अनवर खान और डी०के० पाण्डेय की बात काफी दिनों से व्यवसाय के सिलसिले में चल रही थी, जब दोनों लोग वाराणसी में मिले तो डी0के0 पाण्डेय ने अनवर खान से बोला कि आप मेरी बात अपने मालिक प्रयाग प्रजापति से करवा दीजिए जिससे मैं प्रयाग प्रजापति से मिलकर सारी बात कर लूं क्योंकि मैं सीधे कम्पनी के मालिक से डील करना चाहता हूं। डी0के0 पाण्डेय ने उसके कर्मचारी अनवर खान के फोन से 2 अगस्त 2024 को करीब प्रातः 10.30 बजे फोन करवाया और बोला कि मै डी0के0 पाण्डेय बोल रहा हूं क्या आप प्रयाग प्रजापति बोल रहे हैं। मैं आपसे व्यवसाय के सिलसिले में मिलकर कुछ बात करना चाहता हूं। उसने बोला कि मुझे थोड़ा टाइम लगेगा आने मैं तो डी0के0 पाण्डेय ने बोला कि आप मुझे होटल में आकर मिलिए हम लोग होटल मे ठहरे हुए हैं और हम लोग बड़े स्तर का व्यवसाय करना चाहते हैं। वह करीब शाम 6.00 बजे उनके बताये होटल में पहुंच गया। जब होटल के कमरे मे वह पहुंचा तो वहां पर पहले से ही 10-15 लोग मौजूद थे जो अपने आप को पुलिस औरSTF का कर्मचारी बता रहे थे, उसको अन्दर बुलाकर डी0के0 पाण्डेय और उनके सभी साथियों ने उसको बहुत मारा तथा 5-6 लोगो ने उसके उपर बंदूक तान दी जैसे ही वह कुछ पूछना चाहा तो डी0के0 पाण्डेय ने उसके मुंह मे बंदूक घुसा दी और बोला कि अभी के अभी 1 करोड़ रूपये दो नहीं तो तुमको यही जान से मार देंगे। उसने बोला कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो डी0के0 पाण्डेय ने बोला कि जैसे भी करो मुझे अभी के अभी 1 करोड़ रूपये चाहिए नहीं तो तुमको अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा और इतना बोलने के साथ-साथ उन लोगो ने उसको इतना मारा कि वह बिल्कुल असहाय हो गया फिर उसने उनसे बोला कि मुझे थोड़ा टाइम दीजिए मै पैसे का इंतेजाम करता हूं तो डी0के0 पाण्डेय ने उसको चेक दिया और बोला कि तुम इसी A/C मे पैसा मंगवाओ। वह धीरे-धीरे करके अपने जानने वालो और दोस्तो को फोन करके पैसा मांगने लगा और उनके बताये संबंधित बैंक A/C में पैसे भेजवाने लगा जिसका विवरण निम्न है 1. A/C NO-28560200001032-4 लाख, 2. A/C NO 37334639115 3.50, तीन लाख पचास हजार, 3. A/C NO 30305738405 -5,50,000,4. A/C NO -777701914036-2,00,000 दो लाख लगभग 15 लाख रूपये उसने डी0के0 पाण्डेय व आर0के0 पटेल को दिये और बोला कि इससे ज्यादा इंतेजाम नहीं कर पाऊंगा। उसके इतना कहने पर उन लोगों ने उसको मारा और उसके बाद उसको कहीं सुनसान जगह पर लेकर चले गये उसके आंख पर पट्टी बांध दी थी ताकि उसको जगह का अंदाजा न लग सके। उन लोगों ने उसको उस सुनसान जगह पर 3 दिन तक बंदी बनाकर रखा और रोज इतना मारते थे कि उसको लगता था कि अब मैं जिन्दा नहीं बच पाउँगा। जब वह उससे पैसे मांगते थक गये तो उससे यह कहकर उस सुनसान जगह पर मरता छोड़ दिया कि अभी तो हम जा रहे हैं अगर बाकि के पैसे ना मिले तो तुम जहां कही भी रहोगे वहां आकर तुमको मौत के घाट उतार देंगे और जाते वक्त उन लोगों ने उसके मोबाइल का सिम तोड़ दिये ताकि वह किसी से कोई समपर्क ना कर पाये और ना ही वह अपना लोकेशन किसी को भेज पाये। जैसे तैसे करके वह अपने घर पहुंचा और अपना इलाज करवाया। प्रार्थी प्रयाग उस दिन से इतना डर गया और उसके अन्दर थोड़ा भी साहस नहीं बचा है। इस दिन से लगातार आरोपियों का उसके पास फोन आ रहा है वो लोग उससे रोज धमकी देते हैं कि जल्दी पैसा भेजो नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार और जानने वालो को जान से मार देंगे, लेकिन अब वह बिल्कुल भी हार चुका है उसके पास अब देने के लिए उसकी जान के अलावा कुछ भी नहीं बचा है वह और उसका परिवार बहुत ज्यादा डरा हुआ है। आरोप है कि इस मामले में डीके पांडेय की महिला मित्र भी शामिल है। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9397


सबरंग