MENU

श्री कान्यकुब्ज वैश्य सभा काशी का होली मिलन संम्पन्न



 16/Mar/20

श्री कान्यकुब्ज वैश्य सभा काशी पंचायती बाग नाटी इमली वाराणसी के प्रांगण में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार 15 मार्च को होली मिलन समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में स्वर जातीय बंधु इकट्ठा हुए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर खुशी का इजहार किया तथा समारोह का जमकर लुत्फ उठाया। होली मिलन के इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ सचिवालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता , ककरमत्ता स्थित जेपी नर्सिंग होम के अधिष्ठाता डॉ अजय कुमार गुप्ता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभा के अध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता व महामंत्री राजेंद्र कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का अभी लगा कर माल्यार्पण कर बुके देकर सम्मानित किया। समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य व प्रतिष्ठित 150 लोगों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि होली साल में एक बार आता है और इस होली मिलन में लोग सभी गिले-शिकवे भुलाकर अबीर लगाकर गले मिलते हैं।उन्होंने वैष्णो की एकजुटता पर बल दिया अध्यक्षीय उद्बोधन में सूरज प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ अतिथि व समस्त सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में बहुत कुछ किया है जो आपके सामने हैं,अगर ऐसा ही आप लोगों का प्यार व सहयोग मिलता रहा तो इस परिसर को विकास की बुलंदियों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।होली के पावन पर्व पर कोरोनावायरस जैसी महामारी से जनमानस को बचाव के लिए लगभग 1000 लोगों को काफी सभा की ओर से वायरस प्रोटेक्टिव मास्क दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज प्रसाद गुप्ता ने संचालन महामंत्री राजेंद्र कुमार गुप्ता, रामनगर पार्षद संतोष कुमार गुप्ता व माता प्रसाद ने किया। इस समारोह में मुख्य रूप से गौरीशंकर गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, पुनवासी गुप्ता (पार्षद), शिव दयाल गुप्ता, शंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिव नारायण गुप्ता (एडवोकेट), संतोष गुप्ता (एडवोकेट), पारसनाथ गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार गुप्ता (मीडिया प्रभारी) की गरिमामय उपस्थिति रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5436


सबरंग