MENU

ब्रेथ ईजी ने कोरोना वायरस जन जागरूकता रैली निकाला



 25/Mar/20

 ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा कोरोना वायरस से लोगो को जागरूक कराने के लिए एक जन जागरूकता रैली का आयोजन ब्रेथ ईजी के निदेशक एवं वरिष्ट चिकित्सक डॉ. एस.के पाठक के नेत्रित्व में 18 मार्च (बुधवार) को किया गया , जिसमे शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I रैली - ब्रेथ ईजी अस्पताल से विभिन्न चौराहों से होकर अस्सी घाट तक गयी, जहाँ लोगों को नि:शुल्क मास्क और हैण्ड सेनेटाईजर वितरित करके कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कराया गया I डॉ. एस.के पाठक ने लोगो बताया –“ कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है I” डॉ पाठक ने बताया –“इस जानलेवा वायरस से अब तक 167 देशों में 8 हज़ार से अधिक लोग जान गवां चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोग इस वायरस से अभी भी संक्रमित हैं, परन्तु अच्छी बात यह हैं कि इस बीमारी से लगभग 80 हजार से भी ज्यादा लोगो को बचाया जा चूका हैं I” डॉ. पाठक ने बताया “कोरोना का कहर उनके मेडिकल कॉलेज के.जी.एम्.यू (लखनऊ) में भी आ गया हैं जहा से उन्होंने पढाई की हैं I दरसल मरीज के जरिए के.जी.एम्.यू के एक रेजिडेंट डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि का मामला सामने आया हैं I”

रैली में लोगो को जागरूक करते डॉ. पाठक ने बताया –“इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं, यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए I

डॉ. पाठक ने इस वायरस से सतर्क रहने के लिए कुछ सुझाव दिए जिसमे हाथों को साबुन से धोना, अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल करना, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह पर रूमाल रखना आदि हैं I डॉ. पाठक ने ये भी बताया –“जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखे, अंडे और मांस के सेवन से बचें और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें I

ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I

डॉ एस. के पाठक के नेत्रित्व में हुए इस जन जागरूकता रैली में ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की टीम भी शामिल थी जिसमे डॉ इन्द्रपाल, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, तेज जायसवाल, रोहित, जेपी, अखिलेश, आकाश, राजेंद्र, प्रकाश, रतन, विनीत आदि लोग सम्मलित थेI

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2357


सबरंग