MENU

विस्फोटक अधिनियम के मुकदमे में 10 वर्षों से फरार 25000 के ईनामिया अभियुक्त करे थाना लंका पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार



 29/Aug/24

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर अण्डरपास से ईनामिया अभियुक्त विमलेश कुमार पुत्र रघुराई उर्फ रघुराम राय निवासी तारा चंड़ी पो. कोरा थाना दरिगाव जिला रोहतास बिहार उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बीते 14.06.2014 को एक कार में रखी तीन बोरियों में कुल 145 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के कारण थाना स्थानीय पर मुअसं 0231/2014 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम बनाम विमलेश कुमार व अन्य 04 नफर के थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ। अभियोग में नामजद अन्य अभियुक्तगण गिरफ्तार अथवा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके थे, किन्तु विमलेश कुमार उपरोक्त अभियोग पंजीकरण के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमि वाराणसी द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया। दिनांक 28.08.2024 को अभियुक्त की तलाश के क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर लौटूबीर अण्डरपास के पास से अभियुक्त विमलेश कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त विमलेश कुमार पुत्र रघुराई उर्फ रघुराम राय निवासी तारा चंड़ी पो. कोरा थाना दरिगाव जिला रोहतास बिहार ने बताया कि साहब मैं बिहार का निवासी हूँ तथा घटना के बाद से ही मैं लुक छिप कर रह रहा था। मुझे लगा कि घटना बहुत पुरानी हो चुकी है अब मुझे कोई पहचान नहीं पाएगा तथा जरुरी काम से वाराणसी आया था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, उनि धर्मेन्द्र राजपूत, का. चन्दन कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, पवन यादव, अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9529


सबरंग