MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में सहचर्या सहोदया कम्युनिटी फॉर एक्सीलेंस स्कूल वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी द्वारा शिक्षकों को ‘शिक्षा रत्न सम्मान-2024’ से किया गया सम्मानित



 04/Sep/24

सनबीम स्कूल वरुणा के ऑडिटोरियम निनाद में दिनांक 04 सितंबर 2024 को सहचर्या सहोदया स्कूल वेलफेयर सोसायटी वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ० अभिषेक दीक्षित, रीजनल डायरेक्टर, आर.सी. वाराणसी का स्वागत सहचर्या सहोदया स्कूल वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी की अध्यक्षा, डॉ० अनुपमा मिश्रा, प्रिंसिपल सनबीम स्कूल वरुणा द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान करके किया गया। सहचर्या सहोदया स्कूल वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के गणमान्य पदाधिकारीगण - अध्यक्षा, डॉ० अनुपमा मिश्रा, प्रिंसिपल सनबीम स्कूल वरुणा, उपाध्यक्षा, श्रीमती शशि सिंह, प्रिंसिपल एशियन पब्लिक स्कूल, ट्रेजरर- श्रीमती परवीन कैसर, प्रिंसिपल सनबीम स्कूल लहरतारा तथा ज्वाइंट ट्रेजरर- श्रीमती अर्चना सिंह, प्रिंसिपल सनबीम सनसिटी के स्वागत- अभिनन्दन एवं दीप प्रतिस्थापन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम वरुणा के छात्र-छात्राओं द्वारा सहचर्या गीत के साथ किया गया। तत्त्पश्चात सनबीम स्कूल भगवानपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य एवं मनमोहन गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को आनन्दित एवं भाव-विभोर कर दिया।
सहचर्या सहोदया वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस श्रृंखला में बेस्ट रिसर्च ओरिएन्टेड टीचर वर्ग में श्री शिवम मौर्या, सनबीम स्कूल वरुणा, श्रीमती अनामिका सिंह, न्यू वाराणसी पब्लिक स्कूल, हिमांशु जायसवाल, सनबीम स्कूल भदोही, बेस्ट टीचर फॉर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज वर्ग में विश्वदीप राम, सेन्ट जे़वियर्स पब्लिक स्कूल, श्रीमती ऐश्वर्या गौतम, आर.बी.सी. चिल्ड्रेन्स एकेडमी, श्रीमती मनीषा रानी, सनबीम स्कूल वरुणा, बेस्ट टीचर फॉर एकेडमिक एक्सीलेन्स वर्ग में भानु प्रताप यादव, श्रीराम कॉन्वेन्ट स्कूल, श्री अमित सक्सेना, सनबीम स्कूल लहरतारा, बेस्ट टीचर फॉर लीडरशिप एण्ड इनिशिएटिव वर्ग में आरती कुमारी, सनबीम स्कूल सारनाथ, विनय कुमार श्रीवास्तव, सनबीम इंग्लिश स्कूल, श्रीमती काजल कुमारी, सेन्ट जे़वियर्स पब्लिक स्कूल, सन्तोष कुमार, बनारस पब्लिक स्कूल, श्रीमती गीता विश्वकर्मा, न्यू वाराणसी पब्लिक स्कूल, प्रवीण कुमार सिंह, वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, वाराणसी, बेस्ट क्लासरूम मैनेजमेन्ट वर्ग में श्रीमती संध्या जायसवाल, जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल, श्रीमती तनु सिंह, बनारस पब्लिक स्कूल, मृत्युंजय सिंह, सन वैली पब्लिक स्कूूल, कमलेश यादव,  सनबीम स्कूल भदोही, श्रीमती अनुप्रिया यादव,  सनबीम स्कूल मुगलसराय, शिवम केशरी,  सनबीम स्कूल सारनाथ, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्रीराम कॉन्वेन्ट स्कूल, श्रीमती अनुराधा पाण्डेय,  सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज, रविन्द्र कुमार यादव, एशियन पब्लिक स्कूल, सौरभ श्रीवास्तव, सनबीम स्कूल नरायनपुर, लाइफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड फॉर टीचिंग वर्ग में रजनीश मिश्रा, वाई.एम. कॉन्वेन्ट स्कूल, अजय सिंह, सन्त अतुलानन्द रेजिडेन्शियल एकेडमी, डॉ० पूनम सिंह, सन्त अतुलानन्द रेजिडेन्शियल एकेडमी, दी मोस्ट इनोवेटिव टीचर वर्ग में प्रीत सिंह, जे.एम.एस. इंग्लिश एकेडमी, श्रीमती रजनी धोन्डियाल, सनबीम सनसिटी (स्कूल एण्ड हॉस्टल), दी मोस्ट इन्स्पायरिंग टीचर वर्ग में श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, श्रीमती शिखा सेन गुप्ता, सनबीम सनसिटी (स्कूल एण्ड हॉस्टल), श्रीमती दीक्षा कटियार, जीवन ज्योति हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, श्रीमती रेखा खन्ना, सेन्ट मेरीज़ कॉन्वेन्ट स्कूल, सोनातालाब, वाराणसी आदि कुल 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सहचर्या सहोदया के पदाधिकारियों के सम्बोधन एवं अध्यक्षा, डॉ० अनुपमा मिश्रा, प्रिंसिपल सनबीम स्कूल वरुणा के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3124


सबरंग