MENU

शहर के पांच होटल/गेस्ट हाउस का संचालन बंद, विभागीय मानक के विपरीत हो रहा था संचालित



 14/Sep/24

वाराणसी में होटल/गेस्ट हाउस "न्यू सूर्योदय गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा, श्री लक्ष्मी वाटिका विनायका नगवां, शिवपुर सेलिब्रेशन मैरिज लॉन, ओम मैरिज लॉन ओमनगर कालोनी सोयेपुर तथा समृद्धि मैरिज लॉन रिंग रोड, दान्दुपुर को वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों के मानक के विपरीत संचालित किए जाने पर अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) द्वारा बंद किए जाने हेतु बंदी आदेश पारित किया गया है। बंदी सम्बन्धी आदेश पारित करते हुए सचिव विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को नियमानुसार इन होटल/गेस्ट हाउसों को सील/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु पत्र भी लिखा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9873


सबरंग