MENU

सीबीएसई क्लस्टर में ताइक्वांडो व तैराकी प्रतियोगिता में जैपुरिया बाबतपुर स्कूल के अंडर–17  व 14 वर्ग में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम



 19/Sep/24

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स, बनारस (बाबतपुर कैम्पस) ने सीबीएसई क्लस्टर ताइक्वांडो और तैराकी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स, बनारस के बच्‍चों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किया है। जालौन स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में अंडर–17 श्रेणी के आरव यादव ने 200 मीटर मेडली व्यक्तिगत तैराकी में स्वर्ण और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत पदक जीता। टीम का नेतृत्व कोच अजित यादव और जालंधर निषाद ने किया। 

इसके अलावा, बाबतपुर के सनबीम स्कूल में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर–17 बालिका वर्ग में यश्विनी सिंह ने स्वर्ण पदक और विवान सिंह ने अंडर–17 बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता। अंडर–14 बालक वर्ग में अर्श सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस टीम का नेतृत्व कोच बृजेश सिंह ने किया। 

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह और शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2012


सबरंग