वाराणसी। एसएसबी ग्रुप के सीएमडी व प्रमुख बिल्डर रामगोपाल सिंह के पिता रामअधार सिंह का 104 वर्ष की आयु में मंगलवार की शाम को निधन हो गया। रामगोपाल सिंह ने बताया कि वह पिछले 21 अगस्त से गैलेक्सी हास्पिटल में उपचार करा रहे थे, ब्रेन में दिक़्क़त थी तो पूरे ब्रेन की उन्होंने सर्जरी करायी और वह सर्जरी सफल रही। बाद में लंस में दिक़्क़त आयी जिसका भी इलाज चल रहा था, लेकिन इंफेक्शन ज़्यादा होने की वजह से उनका देहांत हो गया। उन्होंने बताया कि पिता जी की शव यात्रा मणिकर्णिका घाट के लिए पैतृक आवास ग्राम गरसरा पोस्ट चोलापुर से रात्रि 9:30 बजे निकलेगी। मणिकर्णिका घाट पर 10:30 से 11 बजे के बीच पहुँचने की उम्मीद है।