MENU

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए संकरी बस्तियों में साथ एन.डी.आर.ऍफ़ ने किया छिडकाव



 11/Apr/20

देश में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी प्रशासन व एन.डी.आर.ऍफ़ एकजुट होकर सम्पूर्ण समाज के साथ इस माहमारी से लड़ रहे हैं | इसी क्रम में वाराणसी की संकरी व पक्की गलियों में बसी घनी बस्तियों में एन.डी.आर.एफ़. ने जिला प्रशासन के साथ कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिडकाव किया |

विदित है कि वाराणसी संकरी गलियों में बसा है जहाँ छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती जिससे यह क्षेत्र सेनिटायजेशन से वंचित रह जाता है | इस समस्या से निराकरण हेतु जिला प्रसाशन के साथ एन.डी.आर. एफ़. की टीमों ने वाराणसी के राम्रेपुर , बेनीपुर और पहाड़िया चौराहा जैसे संकरे क्षेत्रों में जाकर कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनिटायज़ किया | एन. डी.आर.एफ़. की टीमों ने इन क्षेत्रों में छोटे स्प्रयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से क्षेत्रों में छिड़काव किया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9753


सबरंग