MENU

प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जारी, न बटेंगे न हटेंगे स्‍लोगन वाले पोस्‍टर लेकर कर रहे प्रदर्शन



 12/Nov/24

अखिलेश-मायावती ने कसा सरकार तंज, प्रदर्शन का समर्थन करने गए पूर्व IG अमिताभ ठाकुर हिरासत में

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय को लेकर अभी भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने कल रातभर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन अभी भी है और अभ्‍यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहीं इस प्रदर्शन में अब इस्‍तेमाल हो रहे पोस्टर और बैनर पर लिखे स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। चूंकि इधर बीच राजीतिक पार्टीयां भी खूब बैनर पोस्‍टर का खेल, खेल रही हैं। प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना एक नारा गढ़ लिया है। बेमियादी धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, 'न बटेंगे न हटेंगे।' इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच वितरित किए जा चुके हैं। धरना स्थल पर न तो किसी छात्र संगठन और न ही किसी राजनीति दल का झंडा दिखा। छात्रों केवल तिरंगा लहराते दिखे। चंद्रशेखर आजाद पार्क से महज 200 मीटर दूसरे इस आंदोलन के दौरान छात्रों के हाथों में शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और महात्मा गांधी की तस्वीरें लहराती नजर आई। छात्र बार-बार कहते रहे कि वे शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं और मांगें पूरी होने तक वहीं डटे रहेंगे।

ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में प्रयागराज इंटरसिटी से प्रयाग स्टेशन पहुंचे पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें कटरा चौकी ले गए। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और एक्स पर लिखा कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ़ चुनावहै और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ तनावहै। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है।

छात्रों ने इस नारे के जरिये आयोग को संदेश भेजा है कि जब तक दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, तब तक छात्र धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। धरना स्थल पर छात्रों ने हाथों में कई तख्तियां भी ले रखीं थीं, जिन पर नारे लिखे थे। छात्र इन नारों के जरिये आयोग के निर्णय के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

देर रात पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ भी लोकसेवा आयोग पहुंचे। काफी देर तक दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रतियोगी छात्र किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6871


सबरंग