MENU

महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत



 24/Nov/24

Maharashtran Vidhan Sabha Chunav Result : महायुति को महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत, 288 में से 234 सीटों पर कब्जा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे चौंकाने वाले रहे। महायुति ने इस चुनाव में बंपर जीत हासिल की। बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को हुए चुनाव में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। महायुति और महा विकास आघाडी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला ।
महाराष्ट्र विधानसभा का बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम में 288 सीटों पर आए चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियों को भी झूठा साबित करते हुए महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज़ की। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘बंटेंगे, तो कटेंगे’ और ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ जैसे नारों का शोर खूब सुनाई दिया। इसका सीधा फायदा बीजेपी और महायुति को हुआ। वहीं, विपक्ष ने इन नारों की काट के रूप में ‘न बंटेंगे, न कटेंगे ’ जैसे नारे लगाए, लेकिन वे पब्लिक में उतने लोकप्रिय नहीं हुए। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बीजेपी ने महाराष्ट्र में इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। वहीं, विपक्षी महाविकास आघाडी अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रहे। महायुति में बीजेपी ने जहां 132 सीटें जीतीं, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज़ की।
महाराष्ट्र में किसको मिली कितनी सीटें

-कुल सीटें: 288
-महायुति: बीजेपी-133,शिंदे गुट-57, अजित गुट-41-महाविकास आघाडी: उद्धव सेना-20, कांग्रेस-15 और शरद गुट-10

राज्य में बंपर बहुमत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची होगी। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। उन्होंने कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें आई हैं सीएम उसका ही बनेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4233


सबरंग