MENU

वाराणसी शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्याम देवराज चौधरी 'दादा' अब नहीं रहे



 26/Nov/24

7 बार के विधायक रहे पंडित श्याम देव के निधन से शोक में डूबे काशीवासी
Shyamdev rai chaudhari dada : वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा से 7 बार के विधायक रहे भाजपा नेता श्यामदेव राय चौधरी 'दादा' का 26 नवम्बर मंगलवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दादा के निधन से काशीवासी शोक में हैं।
पूर्व विधायक दादा लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिन्हें करीब 10-15 दिन पूर्व वाराणसी के रविंद्रपुरी कॉलोनी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दिनों UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुँचकर उनका हाल जाना था ।
पूर्वांचल की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले पंडित श्याम देव काशी की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने और अपने सादा जीवन उच्च विचार की जीवन शैली के चलते लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखते थे। यही कारण है भाजपा नेता होते हुए भी उनकी सभी दलों के नेताओं में सम्मान रहा है। आज उनके निधन से सभी दलों के नेता शोक में है।
पूर्व विधायक के द्वारा उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए किये गये आमरण अनशन को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया था और उन्हें लखनऊ बुलाकर इस बात का भरोसा विश्वास दिया था कि बनारस को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। जैसा अखिलेश जी ने कहा वैसा किया भी जिसकी चर्चा आज भी वे अपने मंचों से करते हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में शहर दक्षिणी से 7 बार से विधायक रहे दादा का टिकट काटकर डॉ. नीलकंठ तिवारी को दिया गया तो वे भाजपा शीर्ष नेतृत्व से काफी हताश हुए थे, जिन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्या उनके घर आकर उन्हें मनाने का प्रयास किया। इसके अलावा भाजपा का पूरा संगठन उन्हें और उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करता रहा। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आए तो उन्होंने दादा का हाथ पड़कर अपने साथ विश्वनाथ मंदिर ले गए और उन्हें यह भरोसा विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा। अंत में दादा मान गये।
इस दौरान भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा वाराणसी शहर दक्षिणी से घोषित प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ.नीलकंठ तिवारी लगातार दादा को अपने गार्जियन के रूप में न केवल उनका सम्मान किया, बल्कि नामांकन से लेकर हर वक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त करने में कामयाब रहे।
नाराज दादा के मान - मनौवल के दौरन एक वक्त आया जब कांग्रेस के नेताओं ने उनको अपने दल से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया, लेकिन दादा ने उन्हें ठुकरा दिया, इसको लेकर काफी सियासत भी हुई थी। लेकिन भाजपा के स्थापना काल से जुड़े श्याम देवराय चौधरी दादा ने पार्टी में मामूली कार्यकर्ता से अपने सफ़र की शुरूआत किया और सभासद से होते हुए 7 सात बार के विधायक और मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए, हर दिल अजीज रहे।

क्लाउन टाइम्स ने चुनाव के दौरान दादा का एक विशेष इंटरव्यू उनके आवास पर लिया था, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ किया था।
आज वाराणसी शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक के निधन पर क्लाउन टाइम्स परिवार की ओर से उन्हें शत-शत नमन।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7349


सबरंग