वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में 28 नवम्बर 24 को जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स, इग्लिशिया लाईन, वाराणसी के पुनर्निर्माण के संबंध में NBCC के साथ एम०ओ०यू० हेतु टर्म एंड कंडीशन निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजित की गई।
वाराणसी में जवाहर मार्केट पुनर्निर्माण की योजना की वीडीए उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक l
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 40-45 वर्ष पूर्व में कैण्ट रेलवे स्टेशन से सिगरा को जाने वाले मार्ग पर जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स, इग्लिशिया लाईन, वाराणसी को विकसित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू कॉम्प्लेक्स का पुनर्निर्माण क्षेत्रीय व्यापार और प्रशासनिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। यह भवन बहुमंजिलि ईमारत भवन बनेगा तथा व्यवसाय के साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने इंग्लिशिया लाइन के पास स्थित जवाहर मार्केट, जो यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया था जो कैण्ट रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, कमलापति त्रिपाठी इण्टर कालेज के समीप लैण्ड मार्क की भाँति मौजूद है। उक्त भवन के समीप रोप-वे के 02 प्रमुख स्टेशन भवन भी प्रस्तावित है। जिसे पूर्व बोर्ड बैठक में जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक काम्पलेक्स, इंग्लिशिया लाईन के री-डेवलपमेन्ट हेतु M/s. E&Y LLP. द्वारा तैयार की गयी EOI को ई-टेण्डर के माध्यम से आमंत्रित की जाएगीl जिसमें व्यावसायिक कॉम्पलैक्स को पुनर्विकास किये जाने हेतु बोर्ड द्वारा स्व्रीकृत किया गयाl दिये गये निर्देशों के क्रम में अग्रिम कार्यवाही हेतु जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स, इग्लिशिया लाईन, वाराणसी के पुनर्निर्माण के संबंध में NBCC के साथ एम०ओ०यू० हेतु टर्म एंड कंडीशन निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, एवम NBCC की ओर से महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार यादव, VDA के अधीक्षण अभियन्ता अजय पवार, नगर नियोजक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।