MENU

अनाथ व बेसहांरा बच्चों को एन.डी.आर.ऍफ़ ने बताये कोरोना बचाव उपाय व हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में किया सेनिटायजेशन



 24/Apr/20

11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ़. की एक अनोखी पहल के तहत वाराणसी के अनाथ आश्रम में रहने वाले बेसहारा व अनाथ बच्चों व किशोरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिगरा स्थित काशी आनाथ आश्रम में किया गया | एन.डी.आर.ऍफ़ की टीम ने वाराणसी के काशी आनाथालय में रहने वाले बच्चों व किशोरों को कोरोना वायरस से संबंधी उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन अनाथ बच्चों व किशोरों को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए एन.डी.आर.ऍफ़ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |

इसके साथ-साथ वाराणसी के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए एन.डी.आर.ऍफ़ की टीमें सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है | कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एन.डी.आर. एफ़ के बचावकर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ विभाग, वाराणसी के साथ मिलकर एन.डी.आर.ऍफ़ बचावकर्मियों द्वारा वाराणसी के अति संवेदनशील इलाके तुलसीपुर , शिवाजीनगर, महमूरगंज अथवा हॉट-स्पॉट क्षेत्र - पित्रकुंडा, आदि में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया | विदित है की इन क्षेत्रों में वर्त्तमान में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इन क्षेत्रों का सेनिटायजेशन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र का सेनिटायजेशन एन.डी.आर.ऍफ़ टीम द्वारा संपन्न कराया गया है | इन क्षेत्रों के अतिरिक्त संकरी गलियों, मुख्य सडकों व चौराहों आदि स्थानों पर भी कोरोनारोधी छिड़काव किया गया | इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपो क्लोराइड और पानी के निश्चित अनुपात के घोल को प्रयोग में लाया जाता है | सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह नियमित तौर पर यह छिड़काव बहुत ही सहयोगी है |

एन.डी.आर.एफ़. की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार गहनी आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2998


सबरंग