MENU

जैपुरिया बाबतपुर में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे



 20/Dec/24

दादा–दादी रैम्प पर, नन्हे मुन्नों ने बजाई तालियां

बुजुर्गो ने साझा की अपने नन्हे मुन्नों की बातें

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में प्राईमरी विंग में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने छात्र–छात्राओं के दादा–दादी व नाना–नानी के लिए एक भव्य कार्यक्रम ग्रैण्ड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों के नाना-नानी और दादा-दादी ने भाग लिया। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में बुजुर्गों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने बचपन की यादें ताजा की और अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के साथ जश्न मनाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति में परिवार व्यवस्था का बड़ा महत्व है। हम लोग जीवन जीने का तरीका और संस्कार अपन दादा– दादी से सीखते है। साथ ही इ बुजुर्गो द्वारा सुनाई गई कहानियां और अनुभव की बाते हमें जीवन पर्यंत राह दिखाती है।

इस अवसर पर छोटे बच्चों ने अपने अभिभावकों के लिए मनमोहक गीत व नृत्य  प्रस्तुत किया। एक विशेष नाटिका और कहानी के प्रस्तुतीकरण से जीवन में दादा–दादी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8327


सबरंग