MENU

सनबीम परिवार के सभी स्‍कूल हैं योगी सरकार के साथ : डॉ. दीपक मधोक



 08/May/20

पूर्वांचल स्‍कूल एसोसिएशन से डॉ. मधोक का इस्‍तीफा

कोरोना कहर के चलते हुए लॉकडाउन के बाद निजी स्‍कूलों से सूबे की योगी सरकार ने अभिभावकों को फीस और ट्रांसपोर्ट में सहूलित देने का निर्देश दिया। जिसमें सरकार ने स्‍पष्‍ट तौर पर निर्देशित किया कि स्‍कूल संचालक किसी भी अभिभावक पर फीस लेने के लिए दबाव न बनायें। सरकार के शासनादेश के अनुसार सनबीम शिक्षण समूह के निदेशक व पूर्वांचल स्‍कूल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बनारस के सभी स्‍कूल संचालकों से सरकार की मंशा के अनुसार अभिभावकों पर अनावश्‍यक फीस बढ़ाने अथवा  एडवांस फीस न लेने साथ ही ट्रांसपोर्ट शुल्‍क माफ करने का अनुरोध करते रहे। उनके इस प्रयास का शहर के कई स्‍कूल संचालकों ने अनदेखी किया,जिससे क्षुब्‍ध होकर डॉ. मधोक ने स्‍कूल एसोसिएशन के पद से त्‍याग पत्र दे दिया। डॉ. मधोक की मानें तो उन्‍हें ऐसे स्‍कूल संचालकों से और पदाधिकारियों से शख्‍त नफर है जो सीबीएसई की मान्‍यता लेकर उसकी आड़ में करोड़ों रुपये प्रति केवल बिना मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों का फार्म भरवा कर, किताबों के बदले दलाली, यूनीफॉर्म की कमीशनखोरी करते हैं। लिहाजा उन्‍होंने कोरोना की इस महामारी में प्रदेश की योगी सरकार के शासनादेश के अनुरुप सनबीम परिवार से जुड़े सभी विद्यालयों के संचालकों की सहमति से संयुक्‍त रुप से फैसला लिया है जो अभिभावकों के लिए काफी राहत देने वाला है।

डॉ.मधोक की यह पहल अन्‍य विद्यालय संचालकों के लिए एक नजीर साबित होगा कि धन कमाना सामान्‍य बात है लेकिन शहर के सबसे बड़े शिक्षण समूह का संचालक होने के बावजूद आमजन मानस के बीच अपने सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व का निर्वाह करना देशहित में बड़ा फैसला है।

Sunbeam Group, Sunbeam Academy Group और Dalimss Sunbeam Group की शासनादेश अनुसार संयुक्त घोषणा !

1. Lockdown के समय कोई ट्रांसपोर्ट फीस नहीं ली जा रही है।

2. इस वर्ष की बढ़ी हुई फीस लागू नहीं है।

3.Lockdown के समय फाइन नहीं लगेगा।

4. स्कूल परिसर से पुस्तक /यूनीफॉर्म /कापी आदि की कोई सेल नहीं है।

5. केवल मासिक स्कूल फीस ही ऑनलाइन या फीस काउन्टर पर ली जा रही है।

6.मासिक फीस जमा न हो पाने की स्थिति में किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं किया गया है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4167


सबरंग