MENU

आर्यन स्‍कूल तैयार है हर चुनौती के लिए: सुबिना चौपड़ा



 11/May/20

आर्यन स्‍कूल की चेयर पर्सन सुबिना चौपड़ा से फोन पर हुई वार्ता के दौरान पूछे जाने पर कि लॉकडाउन के चलते स्‍कूल बंद होने के कारण किस प्रकार छात्रों को नये सेशन की पढ़ाई करायी जा रही है पर उनका कहना था कि छात्रों की पढ़ाई के लिए स्‍कूल टीचर्स भरसक प्रयास कर रहे हैं। टीचर और छात्रों में आपसी ताल मेल से छात्रों की समस्या फोन पर हल की जा रही है। वहीं वीडियो काल कर के रिकॉर्डिंग भेज कर गूगल हैंग आउट वाट्सएप ग्रुप  के माध्यम से छात्रों तक हर सबजैक्ट की जानकारी पहुँचाई जा रही है। जिसे छात्र काफी पंसद कर रहे हैं और हेल्दी मौहाल में हर सबजेक्ट की जानकारी साझा कर रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार की  फीस और ट्रांसपोर्ट खर्च के बारे में जारी की गयी गाइड लाइन पर थोड़ा तल्ख अंदाज में उनका कहना था कि स्‍कूल का 80 प्रतिशत खर्च छात्रों के फीस से वहन होता है। स्‍कूल संचालकों कि मजबूरी नहीं फर्ज भी है कि स्‍कूल में कार्यरत सभी को समय पर सैलरी दी जाय। यह तभी संभव है जब छात्रों द्वारा स्‍कूल में फीस जमा करायी जाय। रही बात ट्रांसपोर्ट खर्च न लेने की तो सही है कि गाड़ियों का इसतेमाल नहीं हो रहा है लेकिन ज्यादातर ट्रांसपोर्ट वेहिकल की लोन की किस्त जमा कराने से लेकर उनकी रिपेरिंग, ड्राइवर, कनडेक्टर की सेलरी का खर्च ट्रांसपोर्ट चार्ज से ही वहन होता है। साथ ही उन्होंने कहा कुछ अभिभावक खुद से ही फीस जमा करने के लिए उत्सुक हैं जिसके चलते उम्मीद की किरण बाकी है लेकिन हमारी तरफ से किसी भी अभिभावक को फोर्स नहीं किया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9255


सबरंग