MENU

एपेक्स चिकित्सीय शिक्षण के छात्र-छात्राओं को 245 टेबलेट का हुआ निःशुल्क वितरण



 24/Jan/25

टेबलेट पाते ही छात्रों के खिले चेहरे

टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा. मुख्य मंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तरप्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एएनएम, जीएनएम के 245, फिजियोथेरपी डीटीपी के 7 एवं एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, रेडियेशन, एक्सरे, ओटी, इमरजेंसी, डायालिसिस, कार्डियोलोजी, एमआरआई, सीटी, डीएमएलटी डिप्लोमा के 88 छात्र-छात्राओं को कुल 345 निःशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिन्द, विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार महात्मा गांधी कशी विद्यापीठ हरीश चंद्र, वार्ड 26 की पार्षद श्रीमती गरिमा सिंह एवं पूर्व पार्षद विनीत सिंह द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल एवं प्रधानाचार्यों प्रो. रमर गुरुसामी, डॉ. पुनीत जायसवाल, डॉ. अवनीश सिंह एवं फेकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति मे यूपी दिवस के शुभ अवसर विरासत व विकास के प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम आधारित छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडेल एवं पोस्टर का अवलोकन करते हुए छात्रों को निःशुल्क 345 टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए छात्रों से चिकित्सीय खेतर में तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया। डीजी शक्ति टेबलेट वितरण समारोह का संचालन एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो. गौरव सिंह द्वारा किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6408


सबरंग