सांस्कृतिक संकुल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 107वें वार्षिकोत्सव में किया गया सम्मानित
वाराणसी। चौकाघाट स्थित पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा के 107वें वार्षिकोत्सव "अनुगूंज" का आयोजन किया गया। इस दौरान संकुल में पुरस्कारों की बौछार हुई, जिसमें कोविड काल से लेकर आईएमए में सचिव व अध्यक्ष रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भाजपा काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर अशोक राय को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया एवं विशिष्ट अतिथि मेयर अशोक तिवारी ने डॉक्टर अशोक राय को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा किए गए चिकित्सकीय क्षेत्र में उल्लेखित कार्यों का वर्णन किया। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि डॉ.अशोक राय आईएमए बनारस शाखा में सचिव व अध्यक्ष रहते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया। इसके साथ ही उन्होंने आईएमए में बनारस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं चिकित्सकीय क्षेत्र में उनके द्वारा लगातार लोगों को निशुल्क लाभान्वित किया जाता रहा है। मेयर डॉक्टर अशोक तिवारी ने भी कहा कि डॉक्टर अशोक राय न सिर्फ उनके अच्छे मित्रों में से एक है बल्कि चिकित्सा चिकित्सा जगत के एक ऐसे धरोहर है जिन्होंने बिना किसी लाभ के लोगों की सच्ची सेवा की है सम्मान समारोह के दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।