MENU

प्रदेश भर में बन्‍द जिम को खोलने के लिए प्रदेश के योगी सरकार से अपील



 13/May/20

काशी बॉडी बिल्डिंग एण्‍ड फिटनेस एसोसियेशन(यूबीबीएफ/यूएफएफ) जिला ध्‍यक्ष अहमद फैसल महतो का कहना था कि वाराणसी प्रदेश में करोना की महामारी के कारण चल रहे लाक डाउन में सरकार से प्रदेश के सभी जिमो को खोलने की अपील करता हूँ।

आज कल प्रदेश का लगभग 30 प्रतिशत युवा अपने शारीरिक विकास के लिए जिमो में आते है। जिमों में कसरत  करने से शरीर में बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। लाक डाउन के कारण घरों में बैठे युवा मानसकि तनाव में रह रहा है उसका मानसिक तनाव कम अथवा समाप्‍त हो सकता है। जिमों को खोलने से सरकार करो के रूप में आर्थिक लाभ भी होगा। इस माध्‍यम से सरकार सीधे प्रदेश के युवा वर्ग को प्रभावित करने में सफल होगी। युवा वर्ग में शारीरिक प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने से करोना जैसी बिमारियों लड़ सकते है। इसमें जुड़े लोगों को रोजगार और जिम मालिकों को आय उपलब्‍ध होने लगेगी।

काशी बॉडी बिल्डिंग एण्‍ड फिटनेस एसोसियेशन की ओर से महा सचिव पवन यादव, कोषाध्‍यक्ष अमित श्रीवास्‍तव ने भी प्रदेश के योगी सरकार से आगरह किया है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8565


सबरंग