MENU

काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन हेतु मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर तथा जिलाधिकारी द्वारा लगातार व्यवस्था का निरीक्षण



 26/Feb/25

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा रात से ही काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु लगातार निरीक्षण करते हुए सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक भक्तों को बाबा के दर्शन कराये जा सकें।

मंदिर में 2:15 पर मंगला आरती के उपरांत भक्तों के दर्शन हेतु कपाट को खोला गया। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए लगातार 46 घण्टे से भी अधिक समय तक कपाट खोलने का फैसला किया गया है।

अधिकारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम से भी सभी व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु लगातार नजर रखी जा रही है। महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी भी गंगा घाटों पर स्नान करने पहुंचे हैं तथा घाट से लगायत मंदिर परिक्षेत्र तक श्रद्धालुओं की भारी संख्या उपस्थित है जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकाप्टर से लगातार की जा रही है पुष्प वर्षा

मंदिर प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा अखाड़ों तथा नागा साधुओं के काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुँचने पर ढ़ोल-नगाड़े बजाकर पूरे हर्षोल्लास से पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकाप्टर से लगातार पुष्प वर्षा की जा रही है


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5305


सबरंग