MENU

बनारस में चार नये कोरोना मरीज मिलने के पश्चात तीन नए हॉटस्पॉट बनाए गए



 10/Jun/20

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बनारस में 4 नए कोरोना मरीज मिलने के पश्चात शंकर धाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, तुलसी कुआं बेनियाबाग थाना चेतगंज तथा रोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम औढ़े कुल 3 नये हॉट स्पाट बनाये गये है। इस प्रकार कुल हॉट स्पाट की संख्या 58 हो गयी है। अब तक कुल 20 हॉट स्पाट ग्रीन जोन में आ चुके है। एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 38 है, जिसमें 5 आरेंज जोन में अवशेष 33 रेड जोन में है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में त्वरित रूप से निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजीटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है एवं उनका सैम्पलिंग भी कराया जा रहा है। इनके सहित क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया जा रहा है तथा उन्हें इस आशय की लिखित सूचना देते हुए उनके घर पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को वर्तमान के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में किये गये सम्पूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मदनपुरा में डा. सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 13107 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। काजीपुरखुर्द/सोनिया में डा. सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 3687 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। कमालपुर/जैतपुरा में डा. रेनू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 41 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2192 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। छित्तुपुरा/हबीबपुरा में डा. मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 2861 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बाग बरियार में डा. उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 1464 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। लल्लापुरा में डा. फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 15 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 763 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। प्रतापपुर (विकास खण्ड आराजीलाईन) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा इसके पूर्व 672 घरों के 7020 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। दारानगर में डा. उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 7 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 291 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। ओम कालेश्वर पठानी टोला में डा. सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 188 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1354 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जलालीद्दीनपुरा में डा. प्रीति यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 337 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2694 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गॉधीनगर (सुन्दरपुर) के डॉ. अर्चना कुमारी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 178 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1587 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
बराई (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर इसके पूर्व अब तक 631 घरों से 5343 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
छितौना (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व अब तक 636 घरों से 5562 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। शिवाला में डॉ. सोनल त्रिपाठी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 320 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1772 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। लच्छीपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 32 घरों के 210 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 750 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
चुप्पेपुर (शिवपुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 195 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 663 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। हरदासीपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 536 घरों के 3472 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 7776 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गड़खड़ा (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 46 घरों के 221 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। जिनमें 01 सिम्प्टोमेटिक पाये गये। अब तक 797 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। माधोपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 105 घरों के 394 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। जिनमें 07 सिम्प्टोमेटिक पाये गये। अब तक 882 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।भरथराकलॉ (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 202 घरों के 1543 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2580 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चिरईगॉव (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 227 घरों के 1812 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 3111 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।काशीराम आवास (शिवपुर) डा0उपमा पाण्डेय के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम द्वारा इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 348 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रूस्तमपुर (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 176 घरों के 1299 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1037 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रामपुर, बसनी (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 141 घरों के 671 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 870 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
गाडर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 48 घरों के 292 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। जिनमें 02 सिम्प्टोमेटिक पाये गये। अब तक 574 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रतनपुर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 35 घरों के 210 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। जिनमें 01 सिम्प्टोमेटिक पाये गये। अब तक 432 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। कैथी (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 180 घरों के 1258 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1258 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
लटौनी (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 129 घरों के 934 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 934 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
दुलही गड़ही (जैतपुरा) में डॉ. उमेश सिंह ह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 5 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 5 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। माधोपुर (कैण्टोमेण्ट) में डॉ. मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 52 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 52 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। हबीबपुरा (चेतगंज) में डॉ. फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 17 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 17 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। कुरौना (विकास खण्ड आराजीलाईन) अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आराजीलाईन एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार के उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आराजीलाईन की आशा एवं ऑगनवाड़ी द्वारा घर-घर भ्रमण करने हेतु 13 टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा उक्त हॉट स्पाट क्षेत्र का सर्वे कर सिम्प्टोमेटिक मरीजों तथा पाजीटिव मरीज के परिवार एवं उसके निकट सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा। खेवसीपुर (विकास खण्ड आराजीलाईन) अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आराजीलाईन एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार के उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आराजीलाईन की आशा एवं ऑगनवाड़ी की 11 टीमों को गठित कर कार्ययोजना तैयार किया गया। जिनके द्वारा उक्त हॉट स्पाट क्षेत्र का सर्वे कर सिम्प्टोमेटिक मरीजों तथा पाजीटिव मरीज के परिवार एवं उसके निकट सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा। नारायणपुर (विकास खण्ड चिरईगॉव) प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिरईगॉव डा0 अमित सिंह की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगॉव की आशा एवं ऑगनवाड़ी द्वारा घर-घर भ्रमण करने हेतु टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा उक्त हॉट स्पाट क्षेत्र का सर्वे कर सिम्प्टोमेटिक मरीजों तथा पाजीटिव मरीज के परिवार एवं उसके निकट सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा।
खरगीपुर (विकास खण्ड चिरईगॉव) में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिरईगॉव डॉ. अमित सिंह की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगॉव की आशा एवं ऑगनवाड़ी द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया गया। जिनके माध्यम से उक्त हॉट स्पाट क्षेत्र का सर्वे कर सिम्प्टोमेटिक मरीजों तथा पाजीटिव मरीज के परिवार एवं उसके निकट सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा। गुरुवार को क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 62 टीमों द्वारा 54 क्लस्टरों के 2625 घरों में सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6287


सबरंग