MENU

काशी विश्वनाथ धाम से जोड़े जाए उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर



 10/Jun/20

धर्मार्थ कार्य मंत्री और मंडलायुक्त ने देखा कारिडोर के निर्माण का कार्य

उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने धाम में चल रहे 7 भवनों मंदिर परिसर, मंदिर चौक, यात्री सुविधा केंद्र, घाट किनारे के चल रहे कार्यों की समीक्षा की इस दौरान इन कार्यो में आने वाली छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्माण कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में अन्य प्रदेशों से लौटकर उत्तर प्रदेश में आए प्रवासी मजदूरों को इस निर्माण कार्य से जोड़ा जाए ताकि वे इस पुनीत कार्य को पूरा कराने में सहयोग करें। उन्होंने पर्यावरण की दृष्टि से देखते हुए आसपास के लोगों को निर्माण से उड़ने वाले धूल से किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखने के लिए कहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री विशाल सिंह ने बताया कि इस परियोजना को इनवायरमेंटल क्लीयरेंस का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। इस दौरान मुख्य कार्यपालक ने मंत्री जी और मंडलायुक्त को परिसर में चल रहे सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कराकर कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग और पीएसपी के इंजीनियर और अधिकारी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9460


सबरंग