MENU

थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने नाबालिग लड्की को बहलाकर भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया



 30/Mar/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे,अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०- 110/0025, धारा- 137(2)/87 बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विकास सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर नि० धौरुपुर पोखरा राजपुर नगर थाना भरुना जिला मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष को रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद  से दिनांक- 27.03.2025 को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया जिसका दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो० आम में किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
वादी द्वारा पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष के दिनांक 24.03.2025 को समय 18.00 बजे घर पर बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे भेलूपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया I पुलिस द्वारा छानबीन के पश्चात् विकास सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर नि0 धौरुपुर पोखरा राजपुर नगर थाना भरुना जिला मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया I

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कमिश्नरेट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, उ०नि० विनय यादव  थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, का० रामकिशोर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, म०का० पावनी अवस्थी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9030


सबरंग