वाराणसी 30 मार्च 2025 को डॉ. एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा नमो घाट फेज-02 पर कमिश्नरेट वाराणसी को सुरक्षा मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जल क्षेत्र/गंगा नदी में भ्रमण/नौकाविहार/स्नान/दर्शन-पूजन हेतु आगमन कर रहे स्नानार्थी/दशनार्थीयो/पर्यटको की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु उपलब्ध कराये गये 02 अदद Excursion Pontoon Boat with 70 HP OBM नयी स्पीड बोट का अनावरण करते हुए पूजा-पाठ के उपरान्त जल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सौपा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा घाटो पर स्नानार्थीयो की सुरक्षा एवं गंगा नदी में नौका बिहार के दौरान घटित किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल रेस्क्यू करने में भी दोनो बोट दक्ष है। उक्त अवसर पर सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन एवं प्रभारी जल पुलिस सधुवन राम गौतम कमिश्नरेट वाराणसी उपस्थित थे।