"मन की बात" कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक है : दिलीप पटेल
भाजपा नेताओं ने सुना पीएम के मन की बात का 120 वां संस्करण
वाराणसी। हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" के 120 वें संस्करण को वाराणसी जिला व महानगर सहित काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर भाजपा जनों ने सुना एवं आत्मसात करने का निर्णय लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकेत नगर स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में बूथ संख्या 316 पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
डा॰अशोक राय ने बताया कि देश दुनियां में चल रही प्रत्येक घटना को हम मन की बात के जरिए जान सकते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उ०प्र० भाजपा सरकार की सेवा, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास कार्यों के सफल 8 वर्ष पूर्ण होनें व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने 'घर घर सम्पर्क' किया।
संपर्क के दौरान आम जन से प्रदेश सरकार की आठ वर्षो की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें 8 वर्षो की उपलब्धियों का पत्रक भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर मधुकर पाण्डेयअशोक पटेल, संजीव चौरसिया,उमाकांत उपाध्याय,जयशंकर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र उपाध्याय, सुधीर सिंह, राजीव सिंह पटेल, निशांत पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।