MENU

खत्री हितकारिणी सभा ने हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर "एक शाम माता रानी के नाम' भजन संध्या का किया भव्य आयोजन



 31/Mar/25

खत्री हितकारिणी सभा, खत्री महिला शाखा खत्री मित्र मंडल एवं समाज हितकारिणी सभा वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में श्रृंगेरी मठ महमूरगंज में आज आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन संरक्षक मंडल के अशोक धवन विजय रमन सेठ, मुकुल लाल टंडन दीपक मधौक ताराचंद मल्होत्रा, डॉ. अश्विनी टंडन ने किया। इस पावन अवसर पर देवी के चरणों में भक्ति और श्रद्धामय प्रस्तुति विकास मेहरोत्रा (मन्नू भाई) जी के संयोजन में श्री शिव शक्ति भजन मंडल द्वारा अर्पित की गई। माता को अर्पित भेंटों में "चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है" "मेरी नैया पार लगाओ", "जो है सब तेरा माता", "आ मां आ तुझे हमने पुकारा" आदि अनेक भजन प्रस्तुत किए गए जिसका आनंद सभी भक्तों ने भाव विभोर होकर लिया।

प्रथम नव संवत्सर को समर्पित इस भजन संध्या में 10 वर्ष से कम उम्र की कंजिकाओं को विशेष उपहार नमिता टंडन, अमिता मेहरा, जया कपूर ने वितरित किए। इसके पश्चात मां की भव्य आरती यतींद्र कथूरिया, विवेक खन्ना, गोपाल जी सेठ, विजय मल्होत्रा, ने उतारी, तत्पश्चात उपस्थित सभी मातृभक्तों को प्रसाद डॉ. अंकुर चढ्डा, रामनाथ मेहरोत्रा नवीन सेठ, अमित धवन, सुदीप टंडन, मनीष कपूर, हरीश बालिया, संजीव अरोरा, गौरव वाही ने वितरित किया।

इस अवसर पर पधारी सभी मात्रशक्तियों एवं भक्तों का सम्मान माता के नाम रूपी दुपट्टे से अविनाश मल्होत्रा रोहित कपूर, हिमांशु पसरिचा अमन मेहरा वैभव मल्होत्रा, हिमांगी सेठ, कोमल मेहता ने किया। कार्यक्रम का संचालन शम्मी खत्री ने किया। आगंतुकों का स्वागत खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने किया। माता रानी के भजन संध्या में उपस्थित सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद सुनील मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर विनीत मेहरा, मुकेश कक्कड़ अशोक खन्ना रोहित कपूर आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7577


सबरंग