MENU

भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पुतला दहन पर भड़के सपाई, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे सपाईयो ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग



 31/Mar/25

वाराणसी, 30 मार्च I  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रवार को मैदागिन एवं चितईपुर चौराहे पर पुतला दहन किया। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पुतला दहन को लेकर अब सपा कार्यकर्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है । सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे कोतवाली की सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक के अनुपस्थिती मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दयाशंकर सिंह को पत्रक सौपकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया । सपा नेता विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से कहा कि देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को मैदागिन एवं चितईपुर चौराहे पर सरेआम पुतला दहन किया गया मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के कारण  भाजपा के बड़े नेताओ का मनोबल ऊंचा होने एवं सत्ता के रसूख दिखाते हुए शनिवार को पुनः भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा चितईपुर चौराहे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया मगर अभी तक  पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण सपा कार्यकर्ताओ मे जबरदस्त आक्रोश है। उन्होने कहा कि अगर समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो सपा कार्यकर्ता भी उसी तरीके से जवाब देने के लिए तैयार बैठे है । सपा कार्यकर्ताओ के आक्रोश को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दयाशंकर सिंह ने सपा नेताओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि संबोधित ज्ञापन सहायक पुलिस आयुक्त को भेज  दिया जाएगा । पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा", वरिष्ठ नेता ईशान श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, अनिल सिंह पटेल,समन यादव, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार,कैन्ट के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप, राहुल सिंह यादव, हनुमान यादव,किशन निषाद,दुर्गा यादव, प्रभाकर यादव,विवेक सेठ,शैलेन्द्र सिंह,होरीलाल गुप्ता,संदीप शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे ।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3255


सबरंग