MENU

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की निगरानी में हुआ गेंहू की क्राप कटिंग



 02/Apr/25

वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की निगरानी में विकासखंड हरहुआ ग्राम गणेशपुर में मंगलवार को किसान बसंत लाल यादव के खेत में रबी की फसल गेंहू की क्राप कटिंग की कार्यवाही संपन्न हुई। इस दौरान मौके पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा रैंडमली ऑनलाइन चयनित खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र (कुल 43.3 वर्ग मीटर पर) के अंतर्गत रबी फसल  की कटाई हुई और मड़ाई के बाद गेंहू का वजन 18.940 किलो ग्राम प्राप्त किया गया और सूरज प्रसाद के खेत में रबी फसल की कटाई हुई और मड़ाई के बाद गेंहू का वजन 20.790 किलो ग्राम प्राप्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5274


सबरंग