MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में साइबर क्राइम एवं सुरक्षा पर हुआ जागरूगता सत्र का आयोजन



 04/Apr/25

एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी द्वारा संचालित एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी हेतु चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में वाराणसी कमिशनरेट, साइबर क्राइम पुलिस दल, विजय प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त एवं राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक की अनुयायी में साइबर एक्स्पर्ट्स श्याम लाल गुप्ता और विश्वजीत राय द्वारा साइबर क्राइम जागरूगता सत्र का संयोजन किया गया। 
साइबर क्राइम एक्स्पर्ट्स द्वारा ट्रेड्स साइबर क्राइम के प्रकार फिशिंग, आइडेंटिटी थेफ्ट, रैन्समवेयर, डिजिटल अरेस्ट आदि के माध्यम से एटीएम, जॉब ऑफर, व्हाट्सएप या टेलीग्राम टास्क ऑफर, गुगल पर कस्टमर केयर, केवाईसी अपडेट, ओएलएक्स एप, लुभावने, लॉटरी, लोन, इन्श्योरेन्स पॉलिसी, क्रिप्टो या शेयर ट्रेडिंग, बिजली बिल, ऑनलाइन फ्रेंडशिप या गेमिंग, सरकारी योजनाओं के ऑफर आदि होने वाले फ्रॉड की पीपीटी प्रस्तुकरण द्वारा जानकारी देते हुए एवं इंटेरएक्टिव सेशन में उपस्थित 300 से भी अधिक छात्र-छात्राएँ और फैकल्टी को इसके बचाव और शिकायत हेतु आवश्यक वेबसाइट और टोल फ्री नंबर 1930 से अवगत कराया। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7402


सबरंग