वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार की भाँति आज भी जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने सभी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
रामनगर, भीटी निवासी रानी देवी ने राजस्व अभिलेख में रास्ता दर्ज भूमि को कतिपय दबंग लोगों द्वारा कब्जा की शिकायत की। इस पर विधायक ने SDM, सदर को जाँच कराकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। रमना निवासी धनवंती देवी ने आदेश के उपरांत भी भूमि की मापी न होने के शिकायत की। इस पर SDM सदर को उचित कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। भेलुपुर निवासी श्याम श्रीवास्तव ने चेक के संदर्भ में हुए धोखाधड़ी की शिकायत की। विधायक ने DCP काशी को न्यायोचित कार्यवाही का निर्देश दिया।
उक्त जनसुनवाई के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र श्रीवास्तव और अभिषेक भी उपस्थित रहे।