वाराणसी। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने जिले के ग्राम पंचायतों को हारमोनियम, ढोलक एवं अन्य वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया। प्रदेश सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण योजना गॉव में भारतीय कला संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने , स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोग जुडें , इस दृष्टि से संस्कृति विभाग की यह महती योजना है। एमएलसी ने कहा कि हमें अपने जडों से जुडे रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी की प्रेरणा से प्रदेश की योगी सरकार की मंशा है कि गॉव के हर मंदिरों पर लोग सामूहिक रुप से एकत्र हो अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुडे पारंपरिक गीत गवनई, मानस पाठ, भजन भाव करते रहें। जिले के विकास खण्ड आराजी लाइन्स की ग्राम पंचायत पनियरा से ग्राम प्रधान श्रीमती सारिका पाण्डेय, विकास खण्ड बडागांव से ग्राम प्रधान अतुल सिंह विकास खण्ड चिरईगाव के ग्राम पंचायत रमना से ग्राम प्रधान , चोलापुर के ग्राम पंचायत अजगरा से ग्राम प्रधान कमला शंकर हरहुआ के ग्राम पंचायत बेलवरिया से अशोक पटेल, विकास खण्ड काशी विद्यापिठ के ग्राम पंचायत कुरहुआ से रमेश कुमार सिंह विकास खण्ड पिण्डरा के रसुलपुर से ग्राम प्रधान कैलाश यादव व सेवापुरी के ग्राम पंचायत पुरे बरियार से श्रीमती इन्दू देवी को प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, हिमांशु नागपाल , जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।