वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग केन्द्र (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ संत अतुलानंद आवासीय अकादमी एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, चन्दापुर, सातोमहुआ, तरसड़ा) वाराणसी में नवीन सत्र 2025- 26 परीक्षाओं जैसे यू०पी०एस० सी०/यू०पी०पी०एस० सी०/जे०ई०ई०/नीट, एन०डी० ए०/सी०डी०एस०/एस०एस० सी०/यू०पी०एस०एस० एस०सी०/बैंक पी०ओ० इत्यादि की परीक्षा पूर्व तैयारी किये जाने हेतु 01.07.2025 से कक्षाएं संचालित की जानी प्रस्तावित है, जिसमें प्रतिभाशाली/इच्छुक प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को प्रवेश हेतु आवेदन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द दुबे ने प्रतियोगी परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए छात्र/छात्राओं को बताया है कि वे अपने शैक्षिक अभिलेखों (हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा स्नातक इत्यादि) की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा 2 पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लेकर 07.04.2025 से लेकर 07.05.2025 तक मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग केन्द्र (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। तत्पश्चात 20.06.2025 को प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक (मानक/योग्यता) मेरिट के आधार पर नामांकन/पंजीकरण की सूची जारी की जाएगी। उक्त तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा