MENU

भाजपा के स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व भाजपा कार्यालयों पर चला स्वच्छता अभियान



 05/Apr/25

6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना के एक दिन पुर्व काशी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी सोलह जिलों में वाराणसी जिला व महानगर सहित सभी कार्यालयों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

इस क्रम में आज पूर्वांह भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनियां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यालय में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं, चित्रों की सफाई की। कार्यालय के एक एक कमरे की स्वच्छता कर पानी से धुलाई की। तत्पश्चात कार्यालय के ग्राउंड में झाडू लगाकर कचरे का निस्तारण किया।

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि अगर हम सब हमारे स्वभाव में स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपना लें तो मानव कल्याण होगा। साथ ही पर्यावरण भी अच्छा होगा। कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत काशी से की थी । आज यह स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रुप ले चुका है।

श्री पटेल ने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यालय की सजावट करनी है। मिठाइयां बांटनी हैं। कार्यालय के साथ ही सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे। ध्वज के साथ सेल्फी लेना एवं इसे सोशल मीडिया "बीजेपी और विकसित भारत हैशटैग" के साथ पोस्ट करना है। जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी तैयार लगानी है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित करनी हैं। बूथ पर बुथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण करना है। बूथ पर किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता का एकल भाषण होगा। घरों पर ध्वज फहराकर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाना है और इसके चित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, सुरेंंद्र पटेल, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, मधुकर पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5351


सबरंग